भोपाल. कोहिनूर हीरे को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। इस हीरे पर भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान भी दावा जता चुके हैं। कोहिनूर के अलावा धार की सरस्वती प्रतिमा सहित अन्य कई अनमोल चीजें विदेश में हैं जिन्हें लाने की बातें होती रहती हैं। कोहिनूर के अलावा भारत की क्या अनमाले चीजें हैं विदेशों में... 787 कैरेट का था जो अब महज 105 कैरेट ही बचा -कोहिनूर पर मचे कोहराम के बीच देशवासियों के लिए बुरी खबर यह है कि चाहकर भी हमें वैसा हीरा नहीं मिलेगा, जो ब्रिटिश लेकर गए थे। तब से अब तक यह 81 कैरेट घट गया है। -कोहिनूर की वापसी के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लाचारी जाहिर करने वाली केंद्र सरकार, मामला गर्माता देख इसे हासिल करने की हर संभव कोशिश की बात कह रही है। -जबकि हकीकत यह है कि सरकार चाहे जितने भी हाथ-पैर मार ले वह ब्रिटेन गया 186 कैरेट का हीरा नहीं ला सकेगी। -पिछले 176 वर्षाें में यह हीरा 81 कैरेट घट गया है। -हैरानी की बात तो यह है कि पांच हजार साल पहले जब खान से निकला था तब यह 787 कैरेट का था जो अब महज 105 कैरेट ही बचा है। अगर सरकार की मानें तो -सुप्रीम...

Comments

Popular posts from this blog

MAA VIJASEN DHAM SHALKANPUR

DADDAJI TEMPLE CHHIND DHAM BARELI