गांव से शहर आए, इंटरनेट पर कंटेट वायरल करके कमा लिए डेढ़ साल में 36 करोड़ Sourabh Khandelwal | शशांक, परवीन, विनय।(बाएं से दाएं) भोपाल। शशांक वैष्णव, परवीन अौर विनय। इनकी उम्र तो 25 साल से कम ही है लेकिन इस छोटी सी उम्र में इन तीनों ने सफलता के इतने बड़े झंडे गाड़े हैं कि हर कोई इन पर गर्व कर रहा है। तीनों ने वेबसाइट wittyfeed शुरू की, जो आज करोड़ों का बिजनेस कर रही है। शशांक वैष्णव पिछले दिनों यंग लीडर्स कान्क्लेव में हिस्सा लेने भोपाल आए थे, इस दौरान उन्हाेंने dainikbhaskar.com से अपनी सफलता की कहानी साझा की। जानिए, कैसे शुरू हुई वेबसाइट wittyfeed?... - महज डेढ़ साल पहले शुरू हुई इनकी कंटेट वायरल करने वाली वेबसाइट आज अमेरिका की टॉप-100 और यूनाइटेड किंगडम की टॉप-30 वेबसाइट्स में से एक है। इस वेबसाइट ने लास्ट फाइनेंशियल ईयर में ही 36 करोड़ का टर्नओवर कर लिया है। - परवीन और विनय हरियाणा के एक गांव से और शशांक मप्र के बड़नगर जैसे छोटे कस्बे से ताल्लुक रखते हैं। - शशांक, परवीन और विनय ने चेन्नई की एसआरएम यूनीवर्सिटी से बीटेक कोर्स किया है। - पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने एक ऐसा प्लेटफॉ...