Posts

Showing posts from April, 2016
Image
सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह गिल की चेतावनी कहा यदि मध्य प्रदेश में संता बंता फिल्म पर रोक नहीं लगाई गई तो पूरे प्रदेश में सिख समाज के लोगों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.
कल्पना नगर क्षेत्र की महिलाएं वहां नयी खुली शराब की दुकान को हटाने के लिए आंदोलन कर रही है। पिछले 10 दिनों से लगातार चल रहे आंदोलन में उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा पर फिर भी वो इससे पीछे नहीं हटीं और लगातार संघर्ष कर रही है। उनके इस जज्बे को सलाम। आम आदमी पार्टी के सभी साथी आज शाम 4 बजे उनके आंदोलन का समर्थन करने आंदोलन स्थल पर जाएंगे। आप भी थोडा समय निकाल कर आज शाम 4 बजे पिपलानी पेट्रोल पंप के सामने ज़रूर आएं। समय: 4 बजे स्थान: पिपलानी पेट्रोल पंप के सामने धन्यवाद, अक्षय हुंका
गांव से शहर आए, इंटरनेट पर कंटेट वायरल करके कमा लिए डेढ़ साल में 36 करोड़ Sourabh Khandelwal | शशांक, परवीन, विनय।(बाएं से दाएं) भोपाल। शशांक वैष्णव, परवीन अौर विनय। इनकी उम्र तो 25 साल से कम ही है लेकिन इस छोटी सी उम्र में इन तीनों ने सफलता के इतने बड़े झंडे गाड़े हैं कि हर कोई इन पर गर्व कर रहा है। तीनों ने वेबसाइट wittyfeed शुरू की, जो आज करोड़ों का बिजनेस कर रही है। शशांक वैष्णव पिछले दिनों यंग लीडर्स कान्क्लेव में हिस्सा लेने भोपाल आए थे, इस दौरान उन्हाेंने dainikbhaskar.com से अपनी सफलता की कहानी साझा की। जानिए, कैसे शुरू हुई वेबसाइट wittyfeed?... - महज डेढ़ साल पहले शुरू हुई इनकी कंटेट वायरल करने वाली वेबसाइट आज अमेरिका की टॉप-100 और यूनाइटेड किंगडम की टॉप-30 वेबसाइट्स में से एक है। इस वेबसाइट ने लास्ट फाइनेंशियल ईयर में ही 36 करोड़ का टर्नओवर कर लिया है। - परवीन और विनय हरियाणा के एक गांव से और शशांक मप्र के बड़नगर जैसे छोटे कस्बे से ताल्लुक रखते हैं। - शशांक, परवीन और विनय ने चेन्नई की एसआरएम यूनीवर्सिटी से बीटेक कोर्स किया है। - पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने एक ऐसा प्लेटफॉ...
भोपाल. कोहिनूर हीरे को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। इस हीरे पर भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान भी दावा जता चुके हैं। कोहिनूर के अलावा धार की सरस्वती प्रतिमा सहित अन्य कई अनमोल चीजें विदेश में हैं जिन्हें लाने की बातें होती रहती हैं। कोहिनूर के अलावा भारत की क्या अनमाले चीजें हैं विदेशों में... 787 कैरेट का था जो अब महज 105 कैरेट ही बचा -कोहिनूर पर मचे कोहराम के बीच देशवासियों के लिए बुरी खबर यह है कि चाहकर भी हमें वैसा हीरा नहीं मिलेगा, जो ब्रिटिश लेकर गए थे। तब से अब तक यह 81 कैरेट घट गया है। -कोहिनूर की वापसी के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लाचारी जाहिर करने वाली केंद्र सरकार, मामला गर्माता देख इसे हासिल करने की हर संभव कोशिश की बात कह रही है। -जबकि हकीकत यह है कि सरकार चाहे जितने भी हाथ-पैर मार ले वह ब्रिटेन गया 186 कैरेट का हीरा नहीं ला सकेगी। -पिछले 176 वर्षाें में यह हीरा 81 कैरेट घट गया है। -हैरानी की बात तो यह है कि पांच हजार साल पहले जब खान से निकला था तब यह 787 कैरेट का था जो अब महज 105 कैरेट ही बचा है। अगर सरकार की मानें तो -सुप्रीम...
Image
निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन क्षत्रिय राजपूत समाज का आयोजन संपूर्ण संस्कारों, रीति रिवाजों के साथ दिनांक 20 अप्रैल 2016, बुधवार को किया गया इस शुभ अवसर पर आपकी विशिष्ट उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है इस कार्यक्रम में पधारकर आयोजन की शोभा बढ़ाऐं। स्थान :- श्री राम जानकी हनुमान मंदिर, अयोध्या नगर, नरेला शंकरी बायपास रोड, भोपाल
आप प्रेस विज्ञप्ति _________________ मध्यप्रदेश के भ्रष्टाचार के कई बड़े घोटाले उजागर कर चुके आर टी आई एक्टिविस्ट श्री देवेन्द्र प्रकाश मिश्रा को आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश आर टी आई सेल का सलाहकार नियुक्त किया गया है। इस मौके पर प्रदेश सचिव श्री अक्षय हुँका ने कहा कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले सभी लोग एक साथ हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने श्री मिश्रा को  बधाई दी और कहा की आम आदमी पार्टी के भष्टाचार मुक्त प्रदेश के लक्ष्य को 2018 में प्राप्त करने में श्री देवेन्द्र की अहम भूमिका होगी,और उनके अनुभव से निश्चित ही पार्टी कोे लाभ होगा। मीडिया सेल आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश
Image
प्रभु में आस्था भर से हरते  सब दुख संताप इंद्रपुरी सी सेक्टर में भव्य रामकथा का आयोजन 18 से 24 अप्रेल तक किया गया है। यहाँ भगतों को प्रभु से जुड़ने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। कथावाचक बाल विदूषी निधि किशोरी ने प्रभु का विशेष महिमा वर्णन किया।
Image
भोपाल। पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एक एमबीबीएस सेकेंड इयर की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के पास से मिली डायरी में उसने अपने पिता को सॉरी लिखा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पढ़ें पूरी खबर...   भानपुर स्थित पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा मुस्कान सिंघल (20) पिता उत्तम सिंघल ने सोमवार सुबह फांसी लगा ली। छात्रा खातेगांव की रहने वाली थी, जो कि मेडिकल कॉलेज के होस्टल में रहकर डेंटल की पढ़ाई कर रही थी। निशातपुरा टीआई संजय बैस के अनुसार छात्रा के कमरे से एक डायरी मिली है। डायरी में छात्रा ने लिखा है कि, पापा पढ़ाई के अलावा भी मैं बहुत कुछ करना चाहती थी, लेकिन आपसे कहने कि हिम्मत नहीं हुई। पापा आई एम सॉरी।   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा ने सोमवार सुबह फांसी लगाई थी। होस्टल में रह रही अन्य छात्राओं ने उसे फंदे पर लटका देखा, तो तत्काल मदद के लिए लोगों को बुला लिया। मुस्कान को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। Refe;dainink bhaskar
👉  घास की रोटियां और कीचड़ का पानी पीने को मजबूर हैं बुंदेलखंड के किसान। 🔴  बालिका वधु की एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के दुःख ने सारे देश को झकझोर कर रख दिया. टेलीविज़न पर भी स्टार्स और न्यूज़ एंकरों ने प्रत्युषा को लेकर जम कर बहस की. फेसबुक और ट्विटर पर हर दूसरा यूज़र प्रत्यूषा को श्रंद्धाजलि देने में लग गया. ऐसा लगा जैसे सारे देश में बस प्रत्यूषा ही एकलौता मुद्दा है, जिससे सब आहत हैं. ऐसा नहीं कि प्रत्युषा की मौत का दुःख लाज़मी नहीं था या उससे हमें दुःख नहीं. पर क्या आप जानते हैं कि हर रोज कितने किसान गरीबी की मार झेल कर मौत को गले लगाते हैं या बीती रात कितने लोग बगैर खाये सो गए थे? शायद नहीं. इससे हमें क्या फर्क पड़ता है? वो लोग थोड़ी न कोई सेलेब्स हैं, जिनकी मौत का दुःख करके हम भी फेसबुक के ट्रेंड कर रहे ऑप्शन से लोगों की नज़रों में आ पाएंगे. अब कुछ लोग कह सकते हैं कि मीडिया जो दिखाता है हम वही देखते हैं. पर मीडिया को ये अधिकार दिया किसने? हमनें. जो TRP बढ़ाने के लिए हर वो खबर दिखाने पर आमादा है, जो उनकी जेब भरने में सहायक हो. इस सब के बीच में धरातल और सतही ख़बरें बेशक ही ...
Image
everyone can start own business at home at very lowest cost.