सर्राफा व्यापारियों का महाबंद का आगाज़-
आज भोपाल शहर में सर्राफा व्यापारियों ने सभी छोटे बड़े दुसरे व्यापारियों से भी व्यापक बंद को सफल बनाने का आह्वान किया,
ज्ञात हो केंद्रीय सरकर ने सोना-चांदी की खरीद पर एक्साइज ड्यूटी लगा दी हे, जिसके विरोध में सभी सोना चांदी व्यापारी पिछले कई दिनों से काम बन्द् कर हड़ताल पैर हैं, जिससे प्रदेश के भोपाल शहर में ही अरबो रूपए के व्यापार का नुक्सान हुआ है
इस हड़ताल व भोपाल ,प्रदेश व भारत बंद के आह्वान में प्रमुख अन्य व्यवसाय के अध्यक्षों का भी सहयोग व्याप्त है|

Comments

Popular posts from this blog

MAA VIJASEN DHAM SHALKANPUR

DADDAJI TEMPLE CHHIND DHAM BARELI