अवैध होर्डिंग्स पर चलेगी बुलडोजर- भोपाल - भोपाल शहर को मिलकर प्रदेश के अन्दर सभी प्रकार की छोटी बड़ी होर्डिंग व अन्य प्रकार से बिना अनुमति प्राप्त प्रचारक सामग्री का सार्वजानिक तौर पर इस्तेमाल करना पड़ेगा भारी। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अवैध होर्डिंग व प्रचार के अवैध उपयोग को रोकने एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया है, जिसमे बिना अनुमति के चल रहे गोरख होर्डिंग के मालिको पर कड़ी कार्यवाही की अनुशंषा की हे साथ में जरुरी मानदंड बनाने की रुपरेखा प्रस्तुत की है।
Posts
Showing posts from March, 2016
- Get link
- X
- Other Apps
सर्राफा व्यापारियों का महाबंद का आगाज़- आज भोपाल शहर में सर्राफा व्यापारियों ने सभी छोटे बड़े दुसरे व्यापारियों से भी व्यापक बंद को सफल बनाने का आह्वान किया, ज्ञात हो केंद्रीय सरकर ने सोना-चांदी की खरीद पर एक्साइज ड्यूटी लगा दी हे, जिसके विरोध में सभी सोना चांदी व्यापारी पिछले कई दिनों से काम बन्द् कर हड़ताल पैर हैं, जिससे प्रदेश के भोपाल शहर में ही अरबो रूपए के व्यापार का नुक्सान हुआ है इस हड़ताल व भोपाल ,प्रदेश व भारत बंद के आह्वान में प्रमुख अन्य व्यवसाय के अध्यक्षों का भी सहयोग व्याप्त है|